श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
नई दिल्ली,
आनलाइन डेस्क। Ban vs SL T20WC 2021 टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 15वें मैच में बांग्लादेश का सामना शारजाह में श्रीलंका के साथ हो रहा है।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का
फैसला किया है।
इन दोनों ही टीमों ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए सुपर 12
में जगह बनाई है। बांग्लादेश की टीम अपने ग्रुप में जहां दूसरे नंबर
पर रही थी वहीं श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर रही थी। अब ये दोनों टीमें यहां से
आगे बढ़ने के लिए अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं, लेकिन दोनों टीमों की मुख्य समस्या बल्लेबाजी है।
श्रीलंका की बात करें तो इस टीम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को
नामीबिया और आयरलैंड के खिलाफ नाकामी के बाद अंतिम एकादश में स्थान गंवाना पड़ा
था। उनके स्थान पर लिए गए चरित असलंका भी नीदरलैंड्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच
में केवल छह रन बना पाए। कुसाल परेरा ने फार्म में वापसी की है लेकिन सलामी
बल्लेबाज पथुम निसांका, अविष्का फनरंडो, भानुका
राजपक्षे और कप्तान दासुन शनाका को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। श्रीलंकाई
गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तेज गेंदबाजी विभाग में लाहिरू
कुमारा, चमिका करुणारत्ने और दुशमंत चमीरा तथा आफ स्पिनर
महीश थीक्षणा और आलराउंडर वाहिंदु हसरंगा की असली परीक्षा अब होगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के बल्लेबाज भी अब तक कमाल नहीं दिखा पाए
हैं। स्काटलैंड से हार और ओमान के खिलाफ मैच के दौरान उसके बल्लेबाजों में
आत्मविश्वास की कमी स्पष्ट दिखी। बांग्लादेश के पास शीर्ष क्रम में मुहम्मद नईम,
लिटन दास और अफीफ हुसैन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन उसका
दारोमदार अब भी अनुभवी शाकिब अल हसन, कप्तान महमुदुल्लाह और
मुशफिकुर रहीम पर टिका है। बांग्लादेश की गेंदबाजी की अगुआई तेज गेंदबाज
मुस्तफिजुर रहमान कर रहे हैं जिसमें उनका साथ देने के लिए तस्किन अहमद, मुहम्मद सैफुद्दीन और शोरिफल अहमद हैं। लेकिन बांग्लादेश अपने स्पिनरों
शाकिब और महेदी हसन पर अधिक निर्भर है।
टीमें :-
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल
परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डिसिल्वा,
पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नाडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महीश थीक्षणा, अकिला धनंजय, बिनुरा
फनरंडो।
बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन
दास, मुहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर
रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम
हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, रुहम्मद
सैफुद्दीन।