समाजवादी पार्टी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जयंती पूरे प्रदेश में मनाने की तैयारी में -
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे प्रदेश में मनाने की तैयारी में है। इसी क्रम में कल समाजवादी पार्टी आंनद रिजॉर्ट मनियरा पेट्रोल पंप के बगल में पटेल जी की जयंती बडी धूम धाम से मनाने जा रही हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जयेश वर्मा होंगे।सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि पटेल जयंती समारोह का आयोजन कर उनके आदर्शों पर चर्चा और पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा। वही जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा गया कि सरदार पटेल दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे। उनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के बाद 565 रियासतों को भारत देश में शामिल कर अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया था। इसी का परिणाम है कि आज भारत अखंड है।उन्होंने भारत की एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भभाव के लिए ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था।
₹ 1440
₹ 895