14 फरवरी से समस्त शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलाइन्स के साथ खुलेगें : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल
14 फरवरी से समस्त शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलाइन्स के साथ खुलेगें डीएम ऑडिशन टाइम्स , संतकबीरनगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा अगवत कराया गया कि अपर मुख्य सचिव , गृह ( गोपन ) अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत शासन द्वार कतिपय छूट प्रदान की गयी है । उन्होंने बताया कि समस्त जीम खुले रहेगें एवं स्वीमिंग पूल / वाटर पार्क पूर्व की भाँति बंद रहेगें । रेस्टोरेन्ट / होटल के रेस्टोरेन्ट / फुड ज्वाइन्टस एवं सिनेमा हॉल अपनी क्षमता के साथ संचालित होगें । इसमें भी कोविड हेल्पडेस्ट स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि नर्सरी / कक्षा -1 से लेकर समस्त क्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलाइन यथा मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना एवं समय - समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए दिनांक 14 फरवरी 2022 से अग्रिम आदेशों तक खुले रहेगें । समस्त सरकारी कार्यालय / निजी कार्यालय पूरी उपस्थिति के साथ कार्य करेगें एवं कार्यालय में कोविड हेल्पडेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाएगा ।