Type Here to Get Search Results !

भारत - नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित समान की तस्करी करते पकड़ा गाया तस्कर.........

भारत - नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित समान की तस्करी करते पकड़ा गाया तस्कर.........



 सिद्धार्थ नगर ( खुनुवा ) 1 43 वाहिनी सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 556 ( 53 ) के पास भारत - नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित समान की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया । पकड़े हुए तस्कर ने पूछ ताछ में अपना नाम जमीर पुत्र मुस्लिम मुस्लमान उम्र 35 वर्ष निवासी- सैठवली थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु ( नेपाल ) बताया । जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । जब्ती के दौरान सीमा चौकी खुनुवा की गस्ती पार्टी मे , सहास उपनिरीक्षक शाम लाल , मुख्य आरक्षी प्रकाश राय , मुख्य आरक्षी आरिफ हुसैन भट शामिल रहे | 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि , भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका , पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है '

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.