सुयेब अहमद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सन्तकबीरनगर ने 14 सितंबर को घरने को सफल बनाने की अपील किया।

Daily Hunter
1 minute read

सुयेब अहमद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सन्तकबीरनगर ने  14 सितंबर को घरने को सफल बनाने की अपील किया।



    सुयेब अहमद ने कहा कि  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के1921में गठन के पश्चात के परिषद से छुटकारा,सेवाशर्तों का निर्धारण, पेंशन की व्यवस्था, मृतक शिक्षक या अनुचर के आश्रित को शिक्षक पड़ पर नौकरी, gpf कटौती, बीएड बीटीसी में 10 अंक का वेटेज ऐसे अनगिनत उपलब्धि रहा है।जिसका जिक्र करना काफी लंबा है।फिर तृतीय वेतन मान से लेकर पंचम वेतन आयोग की लड़ाई केंद्र से समानता के लिए,हमारे विभाग को पंचायत के अधीन करने से रोकने,शिक्षक कैडर को डेड घोषित करने।इन्ही मुद्दों को लेकर 36 दिन विद्यालय बन्द कर जोरदार आंदोलन चलाया गया जिसमें 167 शिक्षक नेता बर्खास्त कर दिए गए।उस समय के तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान आया कि जब बर्खास्त 167 शिक्षक के परिवार बच्चे सड़को पर भीख मांगेंगे तो कोई भी शिक्षक 100 वर्ष तक कोई आंदोलन नही करेगा।आप सबो के बल पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के जांबाज पदाधिकारी साथियों एक लम्बी लड़ाई लड़ कर सभी बर्खास्त साथियों का सम्मान बहाल कराए 
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)