अपराध भला रुके कैसे जब सत्ता संरक्षण प्राप्त पुलिसिया दलाल सक्रिय है।
संत कबीर नगर - थाना महुली
अपराध भला रुके कैसे जब सत्ता संरक्षण प्राप्त पुलिसिया दलाल सक्रिय है जिन्हें न्याय अन्याय से कुछ लेना-देना नहीं। अभी हाल में ही चौकी कालीजगदीशपुर थाना महुली जनपद संत कबीर नगर में घरेलू हिंसा और महिला उत्पीडन की शिकार पीड़िता पर ससुरालियों द्वारा दबाव बनाने हेतु मार पीट कर एसीड अटैक तक किया गया लेकिन एक सप्ताह बीतने को है अभी स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जबकि यह ज्वलंत प्रकरण कभी भी विकराल रूप ले सकता है।