सूर्या एकेडमी में कल से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचकर शिक्षा करेंगे ग्रहण I
कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए सूर्या एकेडमी के कुशल शिक्षक छात्र-छात्राओं का चलाएंगे ऑफलाइन क्लास, बिना मास्क और सैनिटाइजर का किसी भी छात्र छात्राओं का नहीं होने पाएग प्रवेश
संतकबीरनगर:- जितेन्द्र पाठक संवाददाता
जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से 9 से 12 की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर विद्यालय परिवार ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हैं विद्यालय गेट पर छात्र-छात्राओं को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा बिना मास के कोई भी छात्र विद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने पाएगा। आपको बता दें कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 9 से 12 तक की कक्षाएं आज से प्रारंभ कर दी गई है जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी स्कूल खोले जाने को लेकर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी हैं विद्यालय पहुंचकर 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं कल से ऑफलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय खोले जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं छात्र छात्राओं को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सीटिंग प्लान लगाया गया है बिना मास्क और सैनिटाइजर का किसी भी छात्र छात्राओं का प्रवेश विद्यालय परिसर में नहीं होने पाएगा अपने अभिभावक से छात्र-छात्राएं सहमति लेटर लेकर विद्यालय में प्रवेश करने पाएंगे। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने प्रवेश ना लेने वाले छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें जिससे ऑफलाइन कक्षा में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर सकें। विद्यालय प्रबंधक डॉ उदय ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 9 से 12 तक की कक्षाएं कोविड-19 गाइडलाइन पालन करते हुए कल से शुरू की जाएंगी विद्यालय सभी तैयारियों से लैस हो चुका है छात्र छात्राओं को कोई भी दिक्कत नहीं होने पाएगी।