Type Here to Get Search Results !

ओएनजीसी को १८३४७ करोड़ का शुद्ध मुनाफा

ओएनजीसी को १८३४७ करोड़ का शुद्ध मुनाफा 



नई दिल्ली ( भाषा ) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन ( ओएनजीसी ) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसने किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले सर्वाधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है । कंपनी ने कहा कि निचले कर की व्यवस्था को अपनाने की वजह से उसे एकबारगी कर लाभ हुआ है , जिससे उसका मुनाफा ऊंचाई पर पहुंच गया है । ओएनजीसी ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई - सितंबर के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18,347.73 करोड़ रुपये रहा , जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,757.77 करोड़ रुपये था । यह देश में किसी भी कंपनी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही शुद्ध लाभ है । गौरतलब है कि कंपनी ने पूरे 2020 21 वित्त वर्ष में 11,246.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था । इससे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ( आईओसी ) ने जनवरी - मार्च 2013 में 14,512.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही ( अप्रैल - सितंबर ) में ओएनजीसी ने 22,682.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया , जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,254.35 करोड़ रुपये था चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ( जुलाई सितंबर में तेल की ऊंची कीमतों और 8,541 करोड़ रुपये के एकमुश्त कर लाभ के चलते शुद्ध लाभ अधिक रहा ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.