*पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग*
- *खेत से जबरिया फसल उठा ले जाने का पीड़ित ने लगाया आरोप*
संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नीबा होरिल निवासी एक व्यक्ति की धान की फसल दबंगों द्वारा असलहे की नोक पर जबरिया उठा ले जाने का मामला गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। पीडित ने एसपी डा कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर अपने जानमाल की सुरक्षा के साथ ही मामले मे आरोपियों पर केस दर्ज करके न्याय दिलाने की मांग किया है।
ग्राम नीबा होरिल निवासी सुरेन्द्र कुमार चौरसिया पुत्र जयप्रकाश चौरसिया ने बुधवार को पुलिस को एक तहरीर सौंपा था। पीड़ित का कहना था कि थाना क्षेत्र के ग्राम लहरी सुअरहा मे उसने जमीन बैनामा कराया है। जिसे वह बैनामा होने के बाद से जोत बो रहा है। इस बार बुवाई के बाद धान की फसल कटा कर वह मडाई के लिए मशीन की तलाश कर रहा था। प्रार्थी का आरोप है कि 8 नवंबर को लगभग 4 बजे जब प्रार्थी अपने खेत पर पहुंचा तो वहां सुशील, संतोष पुत्रगण रणजीत, रणजीत पुत्र कमला प्रसाद निवासी भिटहा, प्रभुनाथ पुत्र तेरसू, सिद्धनाथ पुत्र साधूसरन निवासी लहरी सुअरहा तथा पवन तिवारी निवासी सुअरहा उसके धान के फसल की मडाई कराकर ट्राली पर लाद कर ले जा रहे हैं। पीडित का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने अपने हाथ मे लाइसेन्सी बन्दूक लेकर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। पीडित का आरोप है कि वह भाग कर किसी तरह जान बचाते हुए डायल 112 पर मामले की सूचना दिया। डायल 112 के पहुंचने पर उक्त लोग मडाई छोड़ कर चले गये। पीडित ने मामले मे बुधवार को महुली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करके धान की फसल बरामद कराने की मांग किया था। पीड़ित का आरोप है कि अभी तक मामले मे मुकदमा पंजीकृत नही हो पाया है। पीड़ित ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले मे न्याय दिलाने की गुहार लगाई। एसपी डा कौस्तुभ ने मामले मे महुली पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।