Type Here to Get Search Results !

हमीदा ने नीट में रोशन किया उजियार का नाम - सेमरियावां / संतकबीरनगर ।

हमीदा ने नीट में रोशन किया उजियार का नाम - सेमरियावां / संतकबीरनगर । 



जिले के दुधारा गांव निवासी एक सामान्य किसान परिवार में पली बढ़ी हमीदा बानो ने नीट की परीक्षा में अच्छा रैंक लाते हुए सफलता हासिल कर समूचे उजियार का नाम रोशन किया है । इस बिटिया की मेहनत से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है । हमीद को आल इंडिया 12626 तथा कटेगरी में 1771 वां रैंक हासिल हुआ है । हमीदा डक्टर बनकर मरीजों की सेवा करते हुए आगे कार्डियलजिस्ट बनना चाहती हैं | हमीदा की प्राथमिक शिक्षा अपनी बहन के स्कूल आरबी स्टार एकेडमी लोहरौली से शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ तथा इंटरमीडिएट रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल लखनऊ से उत्तीर्ण हुई है हमीदा के पिता मोहम्मद | हनीफ एक साधारण किसान हैं । माता फरीदा बानो गृहणी हैं | हमीदा के पांच बहन तथा एक भाई है बड़ी बहन रुबीना बानो के निर्देशन एवं सहयोग से हमीदा को यह सफलता मिली है । अपने सफलता का श्रेय वह अपनी बड़ी बहन रुबीना बानो सहित परिवार और शुभचिंतकों को देते हुए कहती हैं कि सभी की दुआओं से उन्हें यह सफलता मिली है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.