PNB लोन धोखाधड़ी मामला : निजी कंपनी की महिला डायरेक्टर
गिरफ्तार,
कई साल से थी फरार
केद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब
नेशनल बैंक से लोन धोखाधड़ी के मामले में कई वर्षों से फरार चल रही एक निजी कंपनी
की डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आरोपी आरती कालरा को शुक्रवार को संयुक्त
अरब अमीरात से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर
पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद महिला को अदालत के समक्ष पेश
किया गया, जहां
उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसका पति एवं सह आरोपी सन्नी कालरा पहले ही
गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले
में पति-पत्नी के अलावा बैंक के तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
आरोपियों में बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक, प्रबंधक एवं अतरिक्त महाप्रबंधक शामिल हैं।