विनोद प्रजापति हत्याकांड में यदि न्याय नहीं मिला तो प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली के खिलाफ बृहद आंदोलन छेड़ेगा प्रजापति समाज- बृजेश कुमार प्रजापति
सर्वविदित है कि विगत कुछ दिन पहले विनोद कुमार प्रजापति थाना नंगला खंगर जनपद फिरोजाबाद की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते कुटरचित तरीके से करके हत्यारोपियों द्वारा स्थानीय थाने की मिली भगत से मामले का अल्पीकरण करवाते हुए आत्महत्या करार दिया जा रहा है और मुल्जिमान आज भी खुलेआम घूमकर पीड़ित परिजनों को केस सुलह करने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में श्री अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि. के मुताबिक आज दिनांक 17.6.2021 को आईजी जोन आगरा श्री नवीन अरोरा जी से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे गलत रवैए को अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने बाईहैंड आदेश करते हुए पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से मिलने को कहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री अनिल कुमार प्रजापति जी ने सीओ सिरसागंज श्री देवेन्द्र सिंह जी से फोन पर वार्ता भी की जिसपर उन्होंने न्यायसंगत कार्यवाही की बात जरूर कही किन्तु आरोपियों के बचाव की मंशा साफ दिख रही है। अतः एकीकरण महाअभियान की नितियों के तहत समाज को अब रोड पर उतरते हुए बृहद आंदोलन करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है क्योंकि जनपद संत कबीर नगर समेत पुरे प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्ट कार्यप्रणाली गरीब कमजोर आम जनमानस का जीना हराम करके रख दी है यदि इसपर भी लोग नहीं चेते तो आने वाला दिन बहुत ही भयावह होगा और इसी तरह सत्ता संरक्षण प्राप्त धनबली प्रभावशालियो द्वारा जगह जगह जुल्म ज्यादती अन्याय और उत्पीड़न होता रहेगा।