UP Police vacancy 2021: SI, ASI भर्ती पर बड़ी खबर, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 1,329 पदों को भरने की आवेदन अवधि में किया है बड़ा बदलाव।

Daily Hunter
0


 

UP Police vacancy 2021: SI, ASI भर्ती पर बड़ी खबर, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 1,329 पदों को भरने की आवेदन अवधि में किया है बड़ा बदलाव।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 1,329 पदों को भरने की आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2021 के बजाए 1 जून 2021 से शुरू होगी। इस संबंध में बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की है। नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोना की वजह से अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बनाने में हो रही परेशानी को देखते हुए  ये फैसला लिया गया। पूरी जानकारी के लिए तुरंत अधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर विजिट करें।

कुल पद:

सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) लेवल पर कुल 1,329 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा:

इन पदों के लिए 21 से 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता:

किसी भी विषय से स्नातक होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में ओ लेवल पास  होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:

1- भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाएं।

2- ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिए गए सभी निर्देशों को समझ लें।

3- वेबसाइट पर 'Candidate's Registration' को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं।

4- आवेदन तीन चरणों में होंगे। पहला-रजिस्ट्रेशन, दूसरा- फीस का भुगतान और तीसरा-आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करना।

 

तीसरे चरण में अभ्यर्थी को अपनी कलर फोटो और हस्ताक्षार की फोटो भी अपलोड करनी होगी। याद रहे कि आपकी फोटो छह माह के अंदर की होनी चाहिए।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)