तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में 25 अगस्त से एक-दूसरे के आमने-सामने।
“Ind vs Eng हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में से उसे दो में जीत मिली थी तो वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं एक मैच ड्रा रहा था।“
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की
कप्तानी में अब हेडिंग्ले (लीड्स) में तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने
उतरेगी। 25 अगस्त से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कोशिश
होगी कि वो इसे जीतकर सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल करें। भारतीय टीम
ने पिछले दो मैचों में से एक में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 1967 के बाद कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है और एक बार फिर से टीम इंडिया
के पास मैच को जीतने का बेहतरीन मौका है।
हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ टीम
इंडिया ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में से
उसे दो में जीत मिली थी तो वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं
एक मैच ड्रा रहा था। टीम इंडिया को साल 1952, 1959 और 1967 में खेले गए मैचों
में हार मिली थी,
लेकिन इसके बाद साल 1979 में टीम इंडिया टेस्ट मैच ड्रा कराने में सफल रही थी। फिर 1986 और 2002 में जो टेस्ट मैच खेले गए उसमें
भारतीय टीम को जीत मिली थी। यानी 1967 के बाद टीम इंडिया ने यहां पर कोई मैच
नहीं गंवाया तो वहीं पिछले दो टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के पास इस मैदान पर
इंग्लैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरा करने का शानदार मौका है।
हेडिंग्ले
में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2002 में खेला गया था। इसके 19 साल के बाद इस मैदान
पर अब दोनों टीमें टेस्ट में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। 2002 में जो टेस्ट मैच
खेला गया था उसमें टीम इंडिया ने पारी और 46 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में
टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के 148 रन, सचिन तेंदुलकर के 193 रन और सौरव गांगुली
के 128 रन की पारी के दम पर
पहली पारी में 8 विकेट
पर 628 रन बनाते हुए पारी
की घोषणा कर दी थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड की टीम को 273 रन पर आउट कर दिया
था और फालोआन खेलने पर मजबूर कर दिया था। फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 309 रन पर आउट हो गई थी
और मैच हार गई थी।