ईद की ढेर सारी मुबारकबाद हो आप पर अल्लाह/ईश्वर की सलामती हो और अल्लाह की रहमत /कृपा और बरकत/आशीर्वाद हो।नेक ख्वाहिशात और दिल की गहराइयों से आप,आपके पूरे परिवार, पड़ोसियों , अहबाब और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद।पूरे विश्व से कोरोना महामारी को समाप्त होने की दुआ करें।जितने लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, सभी को स्वस्थ और लंबी उम्र की मंगल कामना।दो गज दूरी , मास्क है जरूरी।साबुन या सैनिटाइजर का प्रयोग करे।नमाज़ घरों में अदा करें।सुरक्षित रहें।
Advocate Juned Ahamad
GST, Income Tax