बनकटी ब्लाक के सिसवा पाण्डेय से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमरेश चंद्र चौधरी समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रधान अमरेश चंद्र चौधरी ने कहा कोविड-19 को देखते हुए समस्त ग्रामवासी 2 गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि कोविड-19 से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग विधवा वृद्धा पेंशन आदि विकास के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जो भी ग्रामसभा में रुका हुआ विकास है उसे हम पूर्ण कर कराएंगे।
बताते चलें की सिसवा पाण्डेय से ग्राम सभा में कुल 880 मत पड़ा जिसमें 380 मत पाकर अमरेश चंद्र चौधरी विजई हुए वही ग्राम सभा में 58 मत इनवेलिड पाए गए वही दूसरे नंबर पर ब्रह्मानंद यादव 180 मत पाकर दूसरे स्थान पर थे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमरेश चंद्र चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।