*भाजपा के गद्ददार जयचन्दो के खिलाफ जल्द होगी बड़ी कार्यवाही --- सूत्र*
*जिले के चुनिन्दा जय चन्द विधायक के ऊपर लटकी है तलवार शिर्ष नेतृत्व जल्द ही करेगी बड़ी* कार्यवाही
*संतकबीर नगर एक तरफ जहां भाजपा की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार सबका साथ साथ विकास के तहत कार्य कर रही है वही जनपद संतकबीर नगर के कुछ चुनिन्दा विधायक उसके विपरित कार्य कर रहे है केन्द्र व प्रदेश सरकार के सपनों को तार तार करने में लगें हुए है ।एक तरफ जहां भाजपा के निष्ठावान कार्यर्कता ,पदाधिकारी दिन रात एक कर भाजपा को ऊचाई पर ले जाने के लिए कटिद्ध है वही भाजपा के एक जय चन्द विधायक भाजपा कि लोटिया डूबोने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे कहने को भाजपा के विधायक है लेकिन कार्य अन्य पार्टी का कर रहे है ।इसकी जानकारी और इनके गतिविधियों पे नज़र संघ भी रख रही है और दिन प्रतिदिन रिपोर्ट कर रही। सूत्रों की माने तो 2-4 दिनो में बड़ी कार्यवाही कर सकती है पार्टी।*