ब्रेकिंग न्यूज़
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी चौकी के ठीक बाहर टंकी में पिछले 2 महीने से नवीन मंडी पुलिस चौकी की छत्र छाया में बिक रहा धड़ल्ले से गांजा पुलिस चौकी इंजार्ज को सूचना देने के बाद भी चौकी इंजार्ज बिकवा रहे है गांजा एसपी, और अन्य आला अधिकारियों को कर रहे गुमराह
सूत्र बताते है कि चौकी इंचार्ज के रहमो करम पर बिक रहा प्रतिबंधित गांजा
बहुत आश्चर्य की बात है कि महज नवीन पुलिस चौकी से 10 मीटर पर बिक रहा गांजा
ऐसे दरोगा को सम्मानित करना चाहिए पुलिस के आला अधिकारियों कोई एक कहावत है कि जब सईया भये कोतवाल तो डर काहे का फ़िलहाल मेरे पोस्ट या वीडियो डालने से स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज का कोई कुछ नही उखाड़ सकता ऐसा दोहे में कहा गया है।
चलिए यह कोई नई घटना नही है, यह तो होता रहता है ।
मेरा काम था आईना दिखाना लोग आईने को ही फोड़ दे तो उसमें कोई क्या करेगा